रायगढ़, 31 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के चलते लगे हुए देशव्यापी लॉक डाउन में छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य प्रदेशों से आये बहुत से कामगार फंसे हुए हैं। जिनके रहने खाने के लिए राहत शिविर लगाकर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में पूरा प्रसाशनिक अमला सम्पूर्ण जिले में ऐसे लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में 29 मार्च को दोपहर में धरमजयगढ़ अनुविभाग अंतर्गत बाकारूमा गांव में करीब 80 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिली। जिस पर तत्काल एसडीएम धरमजयगढ़ श्री चौबे ने बाकारूमा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बने राहत शिविर में उनके रुकने की व्यवस्था करवाई। साथ ही नाश्ते व खाने पीने का प्रबंध किया गया है। 29 मार्च शाम से उन्हें नियमित खाना व नाश्ता दिया जा रहा है। शिविर में सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के लिए बाकारूमा हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल, उस गांव तथा आस पास क्षेत्र के पटवारी व कोटवारों की ड्यूटी लगाई गयी है। पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद हैं। खाना बनाने के लिए धरमजयगढ़ से तीन रसोइयों को वहां तैनात किया गया है। जो राहत शिविर में रुके लोगों के लिए खाना बनाएंगे। एसडीएम धरमजयगढ़ एवं तहसीलदार के द्वारा सारे व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य राहत शिविरों में जिनमें धरमजयगढ़ में 37 तथा हाटी में 29 लोग रुके हुए हैं। उनके लिए भी सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराते हुए रुकने का उचित प्रबंध किया गया है।