जन-जन का हो सहयोग, तभी भागेगा डेंगू रोग, ‘मोर घर हर इतवार, 10 बजे हो ही डेंगू पर वार ‘ अभियान में सहयोग के लिए की अपील

रायगढ़ । कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देशानुसार डेंगू की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की रैली निकालकर लोगों को डेंगू से बचाव व रोकथाम के तरीके बताए जा रहे है। इसी कड़ी में आज शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय चक्रधरनगर के बच्चों रैली निकाल लोगों से डेंगू रोकथाम के लिए प्रयास करने की अपील की। यह रैली सिन्धी कालोनी पक्की खोली, स्टेडियम, दुर्गा चौक होते हुए वापस स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई। लगभग 250 बच्चे व स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के कर्मचारी क्षेत्रों का भ्रमण किया। लोगों को टेमीफॉस दवा के उपयोग के बारे में बताया कि रूके जमे पानी में मच्छर के लार्वा हो तो टेमीफॉस दवा डालकर एक घंटे के लिए छोड़ दे, फिर उस पानी को सूखी मिट्टी वाली स्थान पर डाले, नाली, तालाब या पानी के किसी अन्य स्त्रोत में न फेंके। साथ ही पूरे बॉह के कपड़े पहनने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जैसे उपायों को बताया और डेंगू रोकथाम के लिए चल रहे अभियान ‘मोर घर हर इतवार, 10 बजे हो ही डेंगू पर वार ‘ जिसके तहत प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे 10 मिनट के लिए अपने घरों में रूके व जमे पानी को खाली करना है, इसमें सहयोग के लिए प्रेरित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here