पूर्वांचल क्षेत्र हुआ प्रकाशमय, विधायक प्रकाश नायक से प्रभावित सैकडों यूवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

रायगढ़-विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता व सहज सरल व्यवहार लगातार युवाओं को उनकी और आकर्षित कर रहा है।यही कारण है कि न केवल महिला व बड़े बुजुर्ग बल्कि युवाओं का कुनबा भी लगातार इनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर उनके साथ जुड़ रहा है।जो विरोधी दलों की चिंता बढ़ा रहा है।ऐसा ही नजारा एक बार फिर ग्राम
महापल्ली में कांग्रेस कार्यालय उद्घाटन के दौरान देखने को मिला।जहा लगभग 2 सौ से अधिक महिलाओ एवम युवाओं ने विधायक से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया।जिनका कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधायक प्रकाश नायक द्वारा कांग्रेस में प्रवेश कराया गया।इस दौरान उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से यूवाओ के कांग्रेस प्रवेश करने के परिणाम स्वरूप जहा कांग्रेस के हाथ को मजबूती मिलेगी।बल्कि रायगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत का परचम भी लहराएगी।
इन्होंने किया कांग्रेस प्रवेश विधायक प्रकाश नायक पर अपनी आस्था जताते हुए कांग्रेस प्रवेश करने वालो में प्रमुख रूप से ग्राम कोलाईबहाल से,मेहरू निशा,शहनाज बेगम,रूबी,मासूम बी,गुड़िया खान,देवकी मेहर,तुलसी तुरी,नूरबानो बेगम, पुष्पा तिर्की,गणेशी तुरी,अंजली,उर्मिला शर्मा,पूजा सिदार,अखिलेश चौहान,तरुण सहिसकिशन चौहान,सुनील, सुभव रूपलाल,रूपलाल प्रकाश,सुरेश,बिशिकेश,अमर,गणेश,रोशन,ओम,चांद सहिस,मोहन चौहान,कमलेश,रवि शंकर, सूर्या,महेश चौहान,, कोटरापाली से घनश्याम यादव,जयराम पाव,कोयलंगा से बोधलाल भोई,भास्कर बारीक,अन्नू भोई,कैलाश भोई,सारंगधर,सुशील पात्र,ग्राम जुरडा से संदेश सिदार,सत्यजीत विश्वकर्मा,सरोज उरांव,शिवाय,मितेश प्रधान,रिंकू यादव,रितेश यादव,सुनील यादव,अजय सिदार,गणेश सिदार,शिव सिदार,कैलाश सिदार, प्रीतम प्रधान,उमेश भोई,लोकेश सिदार, कृष्णा,कैलाश विश्वकर्मा,रोशन यादव,प्रेमानंद विश्वकर्मा,प्रेम सिदार,संदीप भोय,विश्वनाथपाली से अभिषेक गुप्ता,विनोद किसान, कृष्णा खड़िया,सूरज खड़िया,अमित गुप्ता,प्रकाश साहू,दीपक खड़िया,दिनेश किसान, नावापारा से जयमंगल राठिया,विक्रम राठिया,विकास,सुरेंद्र,मोहन सहित भारी संख्या में अन्य यूवाओ एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here