रायगढ़। जिला पुलिस द्वारा अब क्वारंटाइन व होम आइसोलेटेड व्यक्ति की निगरानी एक विशेष प्रकार के जीपीएस आधारित एप्स के जरिये कर रही है। वर्तमान में थाना प्रभारियों द्वारा ऐसे व्यक्तियों के घरों में जाकर उन्हें फिजीकल रूप से चेक कर रही है । अब इसके साथ ही इस एप्स की मदद भी ली जा रही है जो क्वारंटाइन व होम आइसोलेटेड व्यक्ति का करंट लोकेशन पुलिस तक पहुंचायेगा जिसके मदद से लापरवाही बरतने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा सकेगी । इस के जरिये पुलिस व्यक्ति का लोकेशन प्रत्येक घंटे पूछेगी, लोकेशन एप्स के विपरीत बताने पर उस पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । और प्रत्येक घंटे में उन व्यक्तियों का लोकेशन लिया जा रहा है। साथ ही साथ माई शेयर लोकेशन के माध्यम से भी उन लोगो से लोकेशन मँगवाया जा रहा है।