नागपुर को हराकर संस्कार एकेडमी पहुंची क्वार्टर फायनल, जांजगीर चांपा के ऑलइंडिया कप में मिली एकतरफा जीत


रायगढ़। 
शहर की प्रसिद्ध क्रिकेट एकेडमी की टीम संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने जांजगीर चांपा में चल रहे ऑलइंडिया टूर्नामेंट के दूसरे मैच में नागपुर को एकतरफा हराकर क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया, एकेडमी के संचालक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि जांजगीर चांपा के टर्फ स्टेडियम में चल रहे आलइंडिया टूर्नामेंट संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए नागपुर को एकतरफा मैच में 10 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस जीतकर नागपुर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ और नागपुर की टीम 15 ओवर में 67 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रायगढ़ से तुलसीराम सिदार व सलमान हुसैन ने 3-3 विकेट, रश्मि राज ने 2 विकेट तथा लखन व सचिन ने 1-1 विकेट प्राप्त कर नागपुर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जवाब में संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने बिना कोई विकेट खोये जीत हासिल कर ली जिसमें कप्तान अमित कुंवर के 34 रन नाबाद तथा राहुल सिदार के 25 रन नाबाद शामिल हैं। मात्र 2 ओवर में 2 विकेट लेने वाले रश्मि राज को मैन ऑफ द मैच दिया गया। विदित हो कि संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने अपने पहले मैच में कोरबा को 9 विकेट से शिकस्त दी थी। एकेडमी का अगला मैच 22 तारीफ को खेला जायेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here