रायगढ़ छत्तीसगढ़ का पहला शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेटेड जिला, पहली खुराक का लक्ष्य पूरा, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी बधाई, 10 लाख 42 हजार 625 टीके लगाने का लक्ष्य हुआ पूरा

रायगढ़, 21 अगस्त2021/ शुक्रवार 20 अगस्त को सारंगढ़ विकासखंड में 1775 लोगों को टीके की पहली डोज लगाते ही रायगढ़ छत्तीसगढ़ का पहला जिला बन गया जहां लक्ष्य अनुसार 18 प्लस के शत- प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक लग चुकी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी जिले की इस उपलब्धि पर सराहना करते हुए ट्वीट कर जिले के अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और जागरूक नागरिकों सहित सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं। कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत से ही कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में अव्वल चल रहा है। 20 अगस्त को जिले को फस्र्ट डोज वैक्सीनेशन के लिए मिले लक्ष्य को पूरा कर लिया गया।

डोर टू डोर पहुंची टीम
कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व और सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में कोविड टीकाकरण के लिए टीम डोर टू डोर पहुंची। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया गया। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने लगातार सरपंचों और पार्षदों की बैठकें ली। वैश्विक स्तर पर टीकाकरण के मिल रहे फायदों को बताकर लोगों को टीकाकरण की मुहिम से जुडऩे के लिए प्रेरित किया गया। जल्द से जल्द पूरी आबादी को वैक्सीनेट करने जिला अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त टीम को फील्ड में उतारकर महाभियान चलाया गया। टीमें लोगों के घर-घर तक पहुंची। हिचक रहे लोगों को टीके के बारे में तथ्यात्मक जानकारी देकर टीका लगवाने प्रोत्साहित किया गया। शासन से लगातार समन्वय कर इतने बड़े पैमाने पर टीके की व्यवस्था कर उसका मोबिलाइजेशन किया गया। जिसका सकारात्मक परिणाम ये निकला कि जिले के सभी 09 विकासखंड में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया। जिले में 18 प्लस आयु श्रेणी में कुल 10 लाख 42 हजार 625 टीके लगाने का लक्ष्य मिला था। कोविड वैक्सीनेशन के मामले में रायगढ़ पूरे प्रदेश में टॉप पर है।


साझेदारी से पूरी हुयी जिम्मेदारी-कलेक्टर श्री भीम सिंह
जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि ये स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य सभी विभागों के अधिकारियों से लेकर जमीनी अमले, जनप्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों की आपसी साझेदारी का परिणाम है जो इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पूरी करने में हमे सफलता मिली। एक टीम की तरह सभी ने काम किया। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आगे कहा कि टीकाकरण के लिए सुनियोजित प्लानिंग, उसका क्रियान्वयन, टीके की उपलब्धता, उसका मोबिलाइजेशन, ग्राउंड लेवल पर लोगों को टीके लगवाने के लिए प्रेरित करना, हिचक रहे लोगों की शंका दूर कर टीका लगवाने की चुनौती इन तमाम पहलुओं पर सभी ने सामूहिक जिम्मेदारी से काम किया जिससे जिले ने वर्तमान वैश्विक महामारी से सुरक्षा और बचाव के परिपेक्ष्य में यह अहम उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब आगे सेकेंड डोज वैक्सीनेशन के लिए फोकस रहेगा।

26 जून को 1 दिन में सबसे अधिक 1 लाख 43 हजार को लगे थे टीके
रायगढ़ के लिए 26 जून का दिन ऐतिहासिक रहा। कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले में महा टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस दिन पुरे प्रदेश में अब तक एक दिन में सबसे अधिक 1 लाख 43 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया। टीकाकरण केन्द्रों में लोगों की लम्बी कतारें देखने को मिली, लोगों के उत्साह ने इस अभियान को टीका महोत्सव बना दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here