आरसीए ने जीता अंडर-16 ड्यूस बाल क्रिकेट स्पर्धा का खिताब, फाइनल में जीसीए को 14 रनों से हराया, अविनाश ने किया हरफनमौला खेल का प्रदर्शन

रायगढ । गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 ड्यूस बाल क्रिकेट स्पर्धा का खिताब रायगढ़ क्रिकेट एकेडमी (आरसीए) ने अपने नाम कर लिया। उसने फाइनल में गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी (जीसीए) को 14 रन से हरा दिया। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आईटीआई ग्राउंड में अंडर-16 ड्यूस बाल क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की गई थी, जिसमें आरसीए, जीसीए के साथ जिंदल एकेडमी घरघोड़ा व पुसौर की टीम ने हिस्सा लिया। लीग मैच में बेहतर प्रदर्शन कर आरसीए व जीसीए ने फाइनल में स्थान बनाया था। रविवार को स्पर्धा का फाइनल मुकाबला खेला गया। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के संचालक महेश दधिचि ने बताया कि फाइनल मैच में आरसीए के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अविनाश के शानदार 65 रन और संस्कार के 36 रन की साझेदारी से आरसीए ने 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुरुकुल की तरफ से सुजॉय ने 2, शुभम सिंह ने 4 विकेट लिए और कृष ने एक विकेट लिया।

162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीसीए की टीम 147 रन पर आउट हो गई। गुरुकुल की ओर से अनिमेश ने 15, शुभम अग्रवाल ने 17, शुभम सिंह ने 18, प्रसिद्ध ने 19, सलामत ने 15 व आदर्श ने 25 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में आरसीए की ओर से विनम्र ने 6 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए। राहुल, अविनाश, राजू, आशीष ने एक-एक विकेट लिया। इस तरह आरसीए ने यह मैच 14 रन से जीतकर स्पर्धा के खिताब पर कब्जा जमाया।

मैन आफ द मैच अविनाश व मैन आफ द सीरीज आशीष ओझा रहे
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को कप प्रदान करने के साथ ही स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। संचालक महेश दधिचि ने बताया कि फाइनल मैच का मैन आफ द मैच आरसीए के अविनाश रहे, जिन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए शानदार 65 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया। इसी तरह मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार आशीष ओझा के नाम रा। बेस्ट बेट्समैन अविनाश सिंह व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार विनम्र को दिया गया। बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार अक्षत उपाध्याय को मिला।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here