रायगढ़ सायबर सेल ने गुम हुये 41 मोबाईल रिकव्हर किये, कीमती 6,44,990 रूपये, अन्य गुम हुये करीब 20-25 मोबाईल का लोकेशन भी मिला

रायगढ़। जिले के थाना/चौकी में मोबाईल गुम होने शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है । थाना/चौकी स्टाफ द्वारा गुम मोबाईल की आवश्यक जानकारी लेकर सायबर सेल भेजा जाता है । सायबर सेल द्वारा इन मोबाईल नम्बरों को ट्रेकिंग पर रखकर मोबाइल की जानकारी मिलने पर थाना/चौकी स्टॉफ के साथ समन्वय बिठाकर मोबाइल लाने का कार्य किया जाता है ।

गुम मोबाईल की संख्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सायबल सेल को थाना/चौकी स्टाफ की टीम बनाकर यथाशीघ्र मोबाईल प्राप्त करने के निर्देश दिये गये जिस पर राज्य के विभिन्न जिलों तथा ‍दिगर प्रान्त ओडिसा के जिला बरगढ़, भुनेश्वर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता तथा बिहार, उत्तर प्रदेश के जिलों में जाकर सायबर/थाना/चौकी के कर्मचारियों द्वारा अब तक 41 मोबाईल कीमती 6,44,990 रूपये का रिकव्हर किया गया । साथ ही अन्य गुम हुये करीब 20-25 मोबाईल का लोकेशन भी प्राप्त हो चुका है जिसे शीघ्र टीम द्वारा रिकव्हर कर लिया जावेगा ।

उक्त कार्य में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र पोर्ते, बृजलाल गुर्जर, प्रशांत पंडा का खास योगदान रहा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here