रायगढ़ जिला टेलर मालिक कल्याण संघ की अति आवश्यक बैठक संपन्न… यूनियन के सदस्यों ने कहा गया जो कभी यूनियन के पूर्व में सदस्य थे,आज वो ट्रांसपोर्टर के गोद में बैठ कर गाड़ी मालिकों का शोषण… पढ़ें पूरी खबर

रायगढ़। रायगढ़ जिला टेलर मालिक कल्याण संघ की की एक अति आवश्यक बैठक हुई। जिसमें की अभी कुछ दिन पूर्व यूनियन की अधिकांश सदस्यों की जानकारी में यूनियन की रणनीति के तहत एक एग्रीमेंट किया गया था जिसको कि कुछ लोगों के द्वारा एक दो गाड़ी मालिक का शोषण हो रहा है करके दिग्भ्रमित किया जा रहा है। अतः यूनियन की बैठक में उपस्थित सतीश चौबे, संजय शर्मा, संजय मां बंजारी, आशीष यादव, पप्पू अग्रवाल मोटर्स, बजरंग पटेल दीपक बागोरिया, सुरेंद्र बंसल, विनय विश्वकर्मा, टिल्लू साह, नितिन शर्मा, पल्लू बेरीवाल, राकेश सिंघानिया, सिद्धार्थ अग्रवाल, राजू शाह, अफरोज अंसारी,डोल नारायण पटेल, एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय करके यह प्रस्ताव पारित किया गया कि हम सभी सदस्य जो यूनियन की रणनीति है उसी के तहत कार्य कर रहे है और आगे भी कार्य करते रहेंगे किसी भी प्रकार की दिग्भ्रमित कर भटकाने वाली बातों का यूनियन के सभी सदस्य पुरजोर खंडन करते हैं,आज की बैठक में यूनियन के सदस्यों द्वारा कहा गया कि अगर बाहर ओडिशा के ट्रांसपोर्टर हमारी गाड़ियों को ₹251000 में प्रतिमाह के हिसाब से लेने को तैयार है तो हमारे स्थानीय ट्रांसपोर्टर हमारी गाड़ियों को ₹200000 में भी प्रतिमाह मे ले लेते हैं तो यूनियन के सारे सदस्य सुवेक्षा से अपनी वाहन उनके सुपुर्द करने को तैयार हैं, साथ ही साथ यूनियन के सदस्यों ने एक स्वर में उन्हें भी चेताते हुए कहा है कि जो कभी यूनियन के पूर्व में सदस्य थे,आज वो ट्रांसपोर्टर के गोद में बैठ कर गाड़ी मालिकों का शोषण की बात कर रहे हैं तो क्यों नहीं आगे आकर गाड़ी मालिको को उचित भाड़ा दिलवा देवे, डीजल भाड़ा वृद्धि की मांग में उनके साथ खड़े नहीं होते हैं यदि उनमें थोड़ी भी नैतिकता है तो गाड़ी मालिको का विरोध भी न करे और सिंगल डबल गाड़ी मालिकों की इतनी ही चिंता है तो उनके साथ उन्हें डीजल एस्केलेशन दिलवाने में उनकी मदद करें जिनसे की प्रति गाड़ी कम से कम 10 से ₹15000 सिंगल गाड़ी मालिक को महीना की बचत हो सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here