रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक तथा निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को थाना कोतरा रोड के सामने से लेकर रायगढ़ में तैनात कर्मचारियों को होम्योपैथिक दवा एवम् मास्क का वितरण किया गया। जिले में लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार ड्यूटी किया जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने होम्योपैथिक दवा का वितरण कर कोरोना वायरस से हो रहे विस्तार को रोकने के लिए सभी को जिम्मेदारी पूर्वक सहयोग के लिए धारा 144 का पालन करने की अपील की। उन्होंने शहर में की गई पुलिस व्यवस्था की तारीफ करते हुए कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए उनके द्वारा की जा रही पहल को लेकर आभार व्यक्त किया।