रायगढ। दिनांक 20-06 -20 रायगढ़ नगर निगम ठेकेदार संगठन चुनाव की प्रकिया पूर्ण हुई ।सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री अनिल डालमिया एवं श्री आनंद गर्ग जी के सफलतम कार्यकाल की बधाई दी गयी एवं उनके कार्यकाल की उपलब्धियों एवं संघर्षों की सभी सदस्यों की जमकर तारीफ की । उसके पश्चात सभी ठेकेदार सदस्यों द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन कर सर्वसम्मति से नगर निगम ठेकेदार संगठन के नव नियुक्त सदस्यों का चयन हुआ । नव नियुक्त सदस्यों में अध्यक्ष का पदभार श्री संजय अग्रवाल एवं सचिव के रूप में श्री नवीन स्वर्णकार साथ ही उपाध्यक्ष द्वय श्री विशाल जैन श्री अखिलेश जगत रामका सह सचिव श्री फिरत जायसवाल कोषाध्यक्ष संदीप पांडे जी को मनोनीत किया गया । वहीँ पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल डालमिया जी को संगठन के संरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया । संगठन के सभी सदस्यों द्वारा नव नियुक्त सभी सदस्यों से अपेक्षा व्यक्त किया कि उनके द्वारा संगठन को मजबूत करने के साथ सभी सदस्यों के हितों की रक्षा भी करेंगे ।