रायगढ़। दो दिन पहले देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े न्यूज़ द वायर और द गार्जियन के द्वारा भारत मे तीन सौ लोगो की जासूसी इजरायल की एन एस ओ कंपनी के पेगासस सॉफ्टवेयर के द्वारा किये जाने का खुलासा किया,इसके बाद पूरे देश मे सनसनी सी मच गई जिसमें पत्रकारों,पूर्व चुनाव आयुक्त सहित कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी नाम आया,राहुल गांधी की जासूसी कराए जाने की बात सामने आते ही कांग्रेस पार्टी ने कड़े तेवर दिखाते हुए देश भर में प्रदर्शन शुरू कर दिया,ऐसा किया जाना निजता के अधिकार का हनन व लोकतंत्र की हत्या हैं।
इसी में विरोध स्वरूप रायगढ़ ऐन एस यु आई ने प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय व कार्यकारी जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी से रैली निकालकर केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उसका पुतला दहन किया,इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही,ऐन एस यु आई के कार्यकर्ता और पुलिस में पुतला फूंकने को लेकर जोर आजमाइश हुई ,अंततः कार्यकर्ता पुतला फूंकने में सफल हुए।
इस दौरान मोह शाकिब अनवर, रितेश शर्मा,अनुराग गुप्ता,घनस्याम अग्रवाल,नितिन शर्मा,लोकेश देवांगन,जग्गू ठाकुर,अभिषेक चौहान,राजा खान, शेर खान,कौसल मैत्री,योगेश यादव,मनीष गुप्ता,दिब्यअंशु सिंह,यूरेन्श लहरे,दीपांशु चौहान,अवधेश सिंह,संजय राव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।