रायगढ़ एनएसयूआई ने जिले के बदहाल NH सड़कों के मरम्मत व नवनिर्माण को लेकर किया प्रदर्शन…केंद्र सरकार के नाम दिया ज्ञापन.


रायगढ़।
एनएसयूआई ने प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय व कार्यकारी जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में आज जिले के बदहाल पड़े राष्ट्रीय राजमार्गो व उनके मरम्मत तथा नवनिर्माण को लेकर जमकर प्रदर्शन किया,एनएसयूआई ने रायगढ़ सांसद गोमती साय के खिलाफ व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी से हुंकार भरते हुए सांसद निवास तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने व्यंग्यात्मक शैली में गोमती साय को बुआ कहते हुए संबोधित करके जमकर अपना विरोध जताया ।

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने “गोमती बुआ होश में आओ, राष्ट्रीय राजमार्गो को ठीक कराओ” तथा “गोमती बुआ एनएच के सड़कों का क्या हुआ” कहकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि जिले के राष्ट्रीय राजमार्गो की स्थिति बेहद खराब हैं इसके अलावा सारंगढ़ रोड स्थित नेशनल हाईवे का काम सालो से चल रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है जिसके लिए रायगढ़ सांसद गोमती साय जिम्मेदार हैं उन्हे अपना निष्क्रिय रवैया त्याग कर जिले के राष्ट्रीय राजमार्गो के उद्धार करने के प्रयास करने चाहिए।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ़ हुसैन, घनश्याम अग्रवाल, रितेश शर्मा, अनुराग गुप्ता, नितिन शर्मा, जिला महासचिव शाकिब अनवर,अखलाख खान, लोकेश देवांगन, मिथिलेश बर्मन,कौशल मैत्री, मनीष ओझा,अभिषेक चौहान,राजाउल,योगेश यादव,कुलदीप डनसेना, भूपेंद्र महंत,मनी चंदेल,मोह हसन,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here