रायगढ़. प्रदेश एनएसयूआई के निर्देश पर रायगढ़ एनएसयूआई ने प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राकेश पांडेय के दिशानिर्देश पर शाकिब अनवर के नेतृत्व में केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नाम रायगढ़ डिप्टी को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि देश की प्रतिष्ठित एजेंसियां देश के लाखों छात्रों के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। उन्होंने देश के उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व एनटीए के महानिदेशक इस्तीफे की मांग की। एनएसयूआई के अनुसार जेईई मुख्य परीक्षा का पेपर लीक होना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि परीक्षाओं में निष्पक्षता हो और प्रतिभाशाली बच्चों के साथ अन्याय नहीं हो। कहा कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो भारत सरकार उस पर पर्दा डालने का प्रयास करती है और इस काम को वह बखूबी अंजाम देती है। जेईई मुख्य परीक्षा में धांधली हुई है। ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले बच्चे तरह तरह की कठिनाइयों से जूझते है और बहुत से तैयारी करते हैं। एक राष्ट्र के रूप में हम उनकी निष्पक्ष परीक्षा लेते हैं। हमारी सरकार ऐसी घटनाओं में पर्दा डालने में माहिर है। जिससे एक आम मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों का मनोबल टूटता है ऐसे में इस परीक्षा में हुई धांधली की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने के दौरान शाकिब अनवर, योगेश यादव, रजाउल , मिथिलेश बर्मन, उबैद अहमद, मो. हसन, दीपांशु, चौहान, यूरेंस लहरे, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।