रायगढ़। रायगढ़ एन एस यु आई ने प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय व कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद से उठाने एन एस यु आई कार्यकर्ताओ ने सांसद निवास के बाहर जाकर ढोल नगाड़े थाली बजाकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया,एन एस यु आई के कुछ कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी का मुखोटा पहने हुए थे और बाकी कार्यकर्ता जोर जोर से ढोल नगाड़े बजाकर नरेंद्र मोदी होश में आओ होश में आओ जैसे नारे लगा रहे थे,इस दौरान पुलिस के अधिकारी मौजूद भी रहे।
इस कार्यक्रम में मोह शाकिब,रितेश शर्मा,अखलाख खान,जग्गू ठाकुर,आदेश कश्यप,आरिफ अहमद,अभिषेक चौहान,कौशल मैत्री,लोकेश देवांगन,शिवम कछवाहा,कुलदीप डनसेना,धनंजय चंद्रा,भूपेंद्र महंत,दिव्यांशु सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।