रायगढ़। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा सोशल एवं फिजिकल दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी जिला को 10 दिनों तक जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । निर्देशों के पालन में एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में सोशल/ फिजिकल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शराब के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर उससे दूर रहने की समझाइश देने निर्देशित किए । इसी क्रम में आज दिनांक 26.06.2020 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक ए.के. खान व स्टाफ द्वारा ग्राम हाटी में नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई । उपस्थित लोगों को टी.आई. छाल ने बताया कि घर का मुखिया शराब और अन्य प्रकार की लातों से दूर रहेगा तो बाकी लोग भी इससे दूर रहेंगे । इससे समाज में उनका मान सम्मान बढ़ता है और घर में शांति रहती है । घर के मुखिया की जिम्मेवारी होती है कि परिवार का कोई सदस्य नशा ना करें इसके लिए मुखिया को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए । इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर भी सुरक्षा बरतने की सलाह दिया गया ।