रायगढ़ पुलिस का नशा मुक्ति अभियान, ग्राम हाटी में छाल पुलिस ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की दी समझाइश 

रायगढ़। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा सोशल एवं फिजिकल दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी जिला को 10 दिनों तक जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । निर्देशों के पालन में एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में सोशल/ फिजिकल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शराब के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर उससे दूर रहने की समझाइश देने निर्देशित किए । इसी क्रम में आज दिनांक 26.06.2020 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक ए.के. खान व स्टाफ द्वारा ग्राम हाटी में नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई । उपस्थित लोगों को टी.आई. छाल ने बताया कि घर का मुखिया शराब और अन्य प्रकार की लातों से दूर रहेगा तो बाकी लोग भी इससे दूर रहेंगे । इससे समाज में उनका मान सम्मान बढ़ता है और घर में शांति रहती है । घर के मुखिया की जिम्मेवारी होती है कि परिवार का कोई सदस्य नशा ना करें इसके लिए मुखिया को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए । इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर भी सुरक्षा बरतने की सलाह दिया गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here