रायगढ़। कल दिनांक 11.04.2020 को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ मुख्यालय के सभी वार्ड व मोहल्लों को कंप्लीट लाक डाउन करने की तैयारी का रिहर्सल एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, ट्रैफिक एडिशनल एसपी श्री आर.के. मिंज एवं सीएसपी श्री अविनाश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में किया गया ।
बता दें कि सीमावर्ती जिला कोरबा के तहसील कटघोरा में लगातार कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद कटघोरा तहसील को पूरी तरह से सील कर कंप्लीट लाक डाउन का पालन कराया जा रहा है जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा यदि हमारे जिले में कोई पॉजिटिव केस मिल जाता है तब कंप्लीट लाक डाउन में व्यवस्था कैसी होगी इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किए, जिस पर कल वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में रायगढ़ शहर को पूरी तरह से सील किया गया ।
रिहर्सल में शहर के सभी थाना, चौकियों एवं रक्षित केंद्र, 6वीं बटालियन एवं नगर सेना का रिजर्व बल इन वार्डो में तथा वार्ड के बाहर बैरिकेडिंग, फिक्स पॉइंट तथा पेट्रोलिंग पार्टी बनाकर लगाए गए थे । रिहर्सल में पुलिस अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया की एक वार्ड के रहवासी दूसरे वार्ड में आ जा ना सके । किन-किन स्थानों में बैरिगेट, चेकप्वाइंट, फिक्स पॉइंट में अतिरिक्त बल लगाना है तथा इन पॉइंट्स में लगे सुरक्षाकर्मियों में भी शारीरिक दूरी हो यह सुनिश्चित किया गया ।