लॉक डाउन के पहले दिन से रायगढ़ पुलिस ने सम्भाला मोर्चा, सशर्त लॉकडाउन में नियमों का पालन कराने पुलिस ने दिखाई सख्ती, एसपी स्वयं पहुंचे चेक प्वाइंट पर

 बिना फेस कवर/मास्क के घूमने वाले 250 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही, 40 वाहन थाने में खड़ी, कल MV Act बाद छोड़ी जायेगी, आज 37 गाडियों पर ₹13,400 जुर्माना 

रायगढ़।   जिले में कोविड पॉजिटिव मरीजों की हो रही उतरोत्तर बढोत्तरी हो देखते हुए कोविड-19 के सम्भाव्य प्रसार के नियंत्रण हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ श्री भीमसिंह द्वारा दिनांक 13.08.2020 को जिले के नगरीय क्षेत्र – रायगढ़ नगर निगम, नगर पंचायत सरिया एवं नगर पंचायत धरमयगढ़ को कंटेनमेट जोन घोषित कर दिनांक 16.08.2020 से 23.08.2020 (23.08.2020 के 23:59 बजे तक) के साप्ताहिक बंद किये जाने का आदेश जारी किया गया है । इस साप्ताहिक बंद के दौरान इन कंटेनमेंट जोन में निर्धारित समय तक ही दुकान/प्रतिष्ठानों को खुले रखने का निर्देश है, इसके अलावा आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है ।

शासन/प्रशासन से जारी दिशा-निर्देश/गाईडलाईन का पालन कराने के लिये पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर दिनांक 16.06.2020 के शाम पुलिस कार्यालय में शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों तथा विवेचकगण की मीटिंग लेकर एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर व्यवसायियों को साप्ताहिक बंद का पालन करने की हिदायत दी गई थी ।

आज सशर्त लॉक डाउन के पहले ही दिन निर्धारित समय के बाद घोषित कंटेनमेट जोन में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा दुकान/प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया तथा चिन्हांकित चेक पाईंट पर बेवजह बगैर फेस कवर/मास्क के घूमने वालों पर कार्यवाही किया गया है ।

शाम करीब 7:00 बजे एसपी श्री संतोष कुमार सिंह शहर के विभिन्न चेकप्वाइंट में जाकर चल रही कार्यवाही का जायजा लिये तथा प्रभारियों को अनावश्यक घूमने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत शाम तक 250 बिना मास्क/फेस कवर के घूमते पाये गये लोगों पर 25,000 रूपये का चालान काटा गया है तथा अनेक चेक पाईन्ट में 37 वाहन चालकों से MV Act के तहत 13,400 रूपये का चालानी कार्यवाही किया गया है । देर शाम एडिशलन एसपी, सीएसपी व थाना प्रभारीगण चेक पाईन्ट में अनावश्यक वाहनों में घूम बाइकर्स को सख्त हिदायत दिये एवं ऐसे 40 वाहनों को शहर के थानों में खड़ी कराया गया है, इन वाहनों पर कल MV Act. के तहत कार्यवाही कर छोड़ा जायेगा ।

इसी क्रम में आज सुबह नगर पंचायत सरिया क्षेत्र में एक दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होता देख सरिया पुलिस तथा नगर पंचायत सरिया द्वारा 2500 रूपये का जुर्माना किया गया है । साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान यह कार्यवाही निरंतर आगे भी की जावेगी ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here