रायगढ़। सम्पूर्ण लॉक डाउन के दूसरे दिन भी रायगढ़ नगर निगम सहित सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही जारी रही ।
आज दिनांक 18.08.2020 को बिना मास्क/फेस कवर के घूमने वाले 310 व्यक्तियों पर पुलिस ने चेक पाइन्ट पर चालान काटे । इसी प्रकार यातायात पुलिस सहित अन्य थानों में 35 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 13,900 रूपये का जुमार्ना वसूल किया गया है तथा बेवजह दुपहिया एवं चार पहिया में निकले 52 वाहन चालकों के वाहनों को थाना/चौकियों में खड़ी किया गया है, जिसे कल MV Act. के तहत चालानी कार्यवाही कर छोड़ा जायेगा ।
इस प्रकार गत दो दिनों में 560 बिना मास्क में 56,000 रूपये का चालान, 72 वाहनों में MV Act. के तहत 27,300 रूपये का चालान काटा गया है । इसके अलावा 92 वाहनों को जप्त कर थानों में खड़ी किया गया । बढ़ते कोरोना के ऑकडो को देखते हुये जिला पुलिस लगातार जिलेवासियों से अपील कर रही है कि निर्धारित समय में आवश्यक काम पूर्ण कर घरों में रहें , जिला प्रशासन के नियमों का पालन करें ।