रायगढ़. केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा श्रमिकों को उनके गृहग्राम तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए ट्रेन, बसों की व्यवस्था की गई है । साथ ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस भी अपने स्तर पर लोगों को उन्हें गृहग्राम तक सुरक्षित पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं । इसके बावजूद कई लोगों पैदल व कठिनाई भरे रास्तों का चयन कर अपने घर की ओर लौट रहे हैं । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा लॉक डाउन 4.0 के प्रारंभ में ही सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जिले से आवागमन कर रहे श्रमवीरों की ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने का निर्देश दिया गया है । जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे पैदल या वाहनों में आवागमन कर रहे श्रमवीरों को मदद भी पहुंचा रहे हैं ।
जिला पुलिस के सूचनातंत्र द्वारा अपराध व महत्वपूर्ण घटनाओं की सूचना के अलावा इन दिनों श्रमवीरों को मदद दिलाने के लिए भी थाना/चौकी प्रभारियों को सूचनाएं दिया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 01.06.2020 के सुबह थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक श्री विवेक पाटले को सूचना मिला कि जांजगीर क्षेत्र के करीब 15 व्यक्ति जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी हैं, पैदल ओडिसा हिमगिर से जांजगीर जाने के लिए निकले हैं । सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए टी.आई. विवेक पाटले द्वारा यह जानकारी सीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह ठाकुर को दिया गया । जानकारी मिलने के बाद सीएसपी रायगढ़ द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र जामगांव में लगे स्टाफ को बोले कि उनमें बच्चे व महिलाएं है उन्हें पैदल न जाने दे, उन्हें वहां रूकवायें । उसके बाद मेडिकल टीम को सूचना देकर श्रमवीरों के लिए भोजन एवं चरणपादुका की व्यवस्था कर शीघ्र चक्रधरनगर टीआई एवं स्टाफ के साथ जामगांव पुलिस सहायता केन्द्र पहुंचे । श्रमवीरों से उनका हालचाल पूछकर उनका मेडिकल टीम से स्क्रीनिंग कराया गया । बाद उन्हें वहीं पुलिस सहायता केन्द्र के पास भोजन कराया गया । हिमगिर से आने वाले कुछ श्रमिकों के चप्पल, जूते खराब हो गये थे, किसी ने पहना ही नहीं था जिसे देख पुलिस स्टाफ द्वारा उन्हें नये जूते दिये । बच्चों व महिलाओं को टी.आई. विवेक पाटले द्वारा आगे पैदल जाने से मना किये और उन्हें जांजगीर तक छोड़ने के लिये वाहन उपलब्ध कराये और रास्ते के लिये बिस्किट, पानी बॉटल दिये । सीएसपी एवं चक्रधरनगर टी.आई. अपने स्टाफ के साथ महापल्ली क्वॉरेंटाइन सेंटर चेक करने पहुंचे । वहां क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों को सीएसपी रायगढ़ द्वारा सख्त हिदायत दिया गया कि बाहर न घूमें, किसी प्रकार की शिकायत क्वॉरेंटाइन सेंटर से न आये , नियमों का पालन करें । चक्रधरनगर थाना स्टाफ द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में चरणपादुका एवं बिस्किट का वितरण किया गया ।