रेत के अवैध उत्खन्न पर रायगढ़ पुलिस की कार्यवाही, माण्ड नदी, मुरा घाट में भूपदेवपुर पुलिस ने जप्त किये 10 टिपर, 01 लोडर मशीन, वाहन छोड़ भागे ड्रायवर, मौके से मुंशी गिरफ्तार, भूपदेवपुर पुलिस की कार्यवाही जारी

रायगढ़। आज दिनांक 14.10.2020 के दोपहर 12:30 बजे थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम कुमार साहू द्वारा मांड नदी के मुराघाट पर अवैध रूप से रेत के उत्खन्न की सूचना पर पुलिस टीम के साथ जाकर दबिश दिया गया । पुलिस टीम की घेराबंदी देख टिपर व चेन लोडर मशीन के  वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गये  । पुलिस ने मौके पर मुंशी विक्की सोनी को हिरासत में ली है तथा 07 रेत लोड टिपर + 03 खाली टिपर एवं 01 रेत लोडर मशीन को जप्त किया गया है । थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आरोपियों के बारे में पता करने की कार्यवाही की जा रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here