रायगढ़, 12 फरवरी 2020/ जिला पंचायत के रायगढ़ आरसेटी (रूरल सेल्फ एम्पलाईमेन्ट टे्रनिंग इंस्टीट्यूट) को कोलकाता में बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड से सीजीएम एसबीआई की ओर से सम्मानित किया गया। रायगढ़ की ओर से आरसेटी के डायरेक्टर श्री बालमुचु ने यह सम्मान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत रायगढ़ में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के अंतर्गत आजीविका संवर्धन प्रशिक्षण में महिलाओं की भागीदारी, स्वरोजगार अपनाने, प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्राप्त करने, बेस्ट के्रेडिट लिंकेज, 80 प्रतिशत सेटलमेंट, 56 प्रतिशत क्रेडिट लिंकेज, एफएलसीआरपी प्रशिक्षण, बैंक सखी प्रशिक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया है। मध्यप्रदेश भोपाल रीजन अंतर्गत 24 आरसेटी संचालित है, जिनमें से रायगढ़ आरसेटी को चयनित किया गया।