13वीं कटक महोत्सव में प्रथम आकर रह गढ़ की बेटी ने शहर का मान बढ़ाया
रायगढ़ की धरती संस्कार संस्कृति की धरती है। यहां से कला के क्षेत्र में बड़े-बड़े महारथी निकले हैं जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से रायगढ़ जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का भी मान बढ़ाया है। इस रायगढ़ की मिट्टी में कुछ खास बात है जो यहां के बच्चे भी अपने बड़ों के नक्शे कदम पर चल कर अपनी कला का लोहा प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में बनवा रहे हैं। पुरस्कार जीतकर आ रही हैं और अपने माता-पिता गुरुओं के साथ रायगढ़ शहर का मान भी बढ़ा रहे हैं।
उसी का ताजा तरीन उदाहरण 13 कटक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव जो कि हर साल बड़े वृहद में रूप में उड़ीसा के कटक शहर में मनाया जाता है। इस साल भी कटक के सरला भवन में भव्य रुप से बनाया गया जहां रायगढ़ की होनहार बेटी कुमारी सौम्या शर्मा को प्रथम। जूनियर केटेगरी में स्थान प्राप्त हुआ। इससे पूर्व भी सौम्या शर्मा ने मई 2020 में पुणे में आयोजित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय क्लासिकल नृत्य महोत्सव में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित कर चुकी है। इसके पश्चात! इनका! चयन 2020 के मई में होने वाले दुबई इंटरनेशनल नृत्य महोत्सव के लिए हो गया था, लेकिन कुछ औपचारिकताओं और कोविड-19 के कारण उसमें शामिल नहीं हो सकी थी। यह बच्ची पिछले 3 सालों से। श्रीमती पूजा जैन। की छात्र है एवं। यह कथक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है। इसकी सफलता पर। इनके परिवार के साथ-साथ रायगढ़ शहर को भी नाज है। सौम्या शर्मा अमित शर्मा एवं श्रीमती सुनीता शर्मा की पुत्री हैं। इनकी इस उपलब्धि ने परिवार के साथ साथ पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनेकानेक बधाई देते हैं।