रायगढ़। आज छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ, जिला-रायगढ़ के पदाधिकारियों, अभिकर्ताओं व निवेशकों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कांग्रेस जनघोषणा पत्र क्र.-34 के अनुसार चिटफण्ड कंपनियों में फंसे निवेशकों का पैसा वापस कराने हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
छ.ग. प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , जो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के पूर्व पी.सी.सी. अध्यक्ष के तौर पर छ.ग. अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के प्रत्येक मंच पर उपस्थित होकर निवेशकों व आम जनता के बीच ऐलान किये थे, कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही चिटफण्ड कंपनियों में फंसे निवेशकों की जमा धनराशि ब्याज सहित वापस करायेंगे, उसके लिए चाहे कंपनियों की संपत्ति कुर्की करनी पड़े या अतिरिक्त बजट बनानी पड़े, किंतु आज पर्यन्त तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा किसी भी निवेशक की जमा पूंजी वापस नहीं किया गया है, और न ही पैसा वापसी के सम्बंध में कोई हलचल दिखाई पड़ रही है। प्रदेश के लगभग 1,05,000 (एक लाख पांच हजार) अभिकर्तागण एवं 20,00,000 (बीस लाख) निवेशक परिवार, जिसमें रायगढ़ जिले से लगभग 5000 (पांच हजार) अभिकर्तागण एवं 2,00,000 (दो लाख) निवेशक परिवार मुख्यमंत्री जी से आस लगाये बैठें हैं । चिटफण्ड कंपनियों में फंसे निवेशकों की जमापूंजी समय पर वापस न मिल पाने के कारण 54 निवेशक आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर चुके हैं, अनेकों बेटियों की शादी रुकी हुई है, कुछ निवेशक अपने बीमार परिजनों के स्वास्थ्य का सही समय पर इलाज नहीं करवा पा रहें हैं, निवेशकों के बच्चे आर्थिक तंगी के कारण उच्चशिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। साथ ही कोरोनाकाल में लॉकडाउन होने के कारण निवेशकों को अत्यन्त आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने निवेशकों के आर्थिक परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र चिटफण्ड कंपनियों में फंसे पीड़ित निवेशकों की जमापूँजी वापसी कराने की मांग की है, अन्यथा की स्तिथि में जिला स्तर पर जेल भरो आंदोलन किया जाएगा एवं वादा खिलाफी प्रदर्शन की चेतावनी दी है।