रायगढ़, 21 मार्च। कोरोना को देखते हुए शासन ने मास्क और सेनेटाइजर और मास्क को अधिक कीमत पर नहीं बेचने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके रायगढ के कुछ मेडिकल स्टोर में दुगुने दाम पर बिक्री की जा रही है। इस बात की शिकायत मिलने पर एस डी एम ने मेडिकल दुकानों में छापा मार।
सेनेटाइजर अधिक कीमत में बेच रहे दो मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई जिसमें आकृति मेडिकल एवम आदित्य मेडिकल स्टोर शामिल है।दोनों मेडिकल से बड़ी मात्रा में सेनेटाइजर जब्त किया गया जिसे
रेड क्रॉस की दुकान में सही कीमत पर बेचने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों मेडिकल स्टोर के संचालकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लायसेंस निरस्त करने प्रकरण बनाने की तैयारी की जा रही है।