रायगढ़। कोरोना वायरस महामारी व लाकडाउन को मद्देनजर रखते हुवे छत्तीसगढ़ शासन माननीय भूपेश बघेल के सरकार द्वारा सभी शासकीय राशन आबंटन की दुकानों में दो माह का निशुल्क राशन गरीब परिवारों को आबंटन केलिये उपलब्ध कराया गया है।
आज विधायक व सभापति विनोबा नगर,केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड व रामभाठा की राशन दुकानों पर पहुंचकर राशनदुकानों में अनियिमियता न हो और गरीब परिवारों को सहज राशन उपलब्ध हो सके इस पर विशेष ध्यान विधायक वसभापति द्वारा रखा जा रहा है क्रमवार सभी वार्डो के राशन दुकानों में जाकर शहर विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक व नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार स्वयं जाकर देख रहे व कोरोना महामारी के जागरूकता के उद्देश्य से राशन दुकानोंमें मौजूद सभी कार्डधारियों सहित दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस बनाकर राशन लेने व दुकानदारों को राशन वितरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करने हेतु समझाईश दी जा रही है, साथ ही सेनिटाइजर व मास्क की महत्वता भी विधायक द्वारा लोगो को बतलाया जा रहा है।