रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने ली सारंगढ़ अनुविभाग के थानों की समीक्षा बैठक, पुलिस चौपाल में बोले पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करें

अनुविभाग के गुण्डा, निगरानी बदमाश पुलिस अधीक्षक के समक्ष कराये गये हाजिर, अपराधी किस्म के लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश,n 25 नागरिकों को गुड सेमेरिटन एवं कार्यों के लिए मेमेंटो, प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अब अनुविभाग वार एक स्थान पर अनुविभाग के सभी थाना/चौकियों की समीक्षा बैठक ली जा रही है जिसकी शुरूवात दिनांक 11.02.2020 को खरसिया अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले थानों की समीक्षा बैठक लेकर की गई थी ।

आज दिनांक 18.02.2020 को पूर्वनियोजित कार्यक्रम अनुसार अनुविभाग की समीक्षा बैठक एस.डी.ओ.पी कार्यालय सारंगढ़ में रखी गई थी । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक वर्मा, एस.डी.ओ.पी. सारंगढ़ श्री जितेन्द्र खूंटे, अनुविभाग के थाना सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, कोसीर, डोंगरीपाली एवं चौकी कनकबीरा के प्रभारीगण एवं विवेचकगण उपस्थित हुए ।

क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सारंगढ़ डिवीजन के थाना/चौकी प्रभारियों से माह में कार्यों की प्रगति, शिकायत, अपराध के निकाल की जानकारी लेकर लंबित अपराध एवं शिकायतों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होने प्रभारीगण एवं विवेचकों से कहा कि किसी तरह की दिक्कत हो तो सीधे अवगत कराएं। छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए। समुदायिक पुलिसिंग के जरिये गांवों में जाकर लोगों के बीच बैठे । गांव के माहौल और बाहर से आने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी लेते रहें । सीमावर्ती क्षेत्र होने से तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं ।

बैठक दौरान थाना प्रभारियों द्वारा उनके क्षेत्र के गुंडा, निगरानी बदमाशों को पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष हाजिर कराया गया । जिनके पूर्व अपराधिक इतिहास की समीक्षा कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनसे पूछताछ किया गया और अपराधिक कार्यों में संलग्न न होकर बेहतर रूप से जीवन यापन करने की हिदायत दिया गया । निगरानी बदमाशों में एक बदमाश सुनील देवांगन निवासी सारंगढ़ की दिव्यंगता को देखकर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी सारंगढ़ को उसके ईलाज एवं व्यवस्था की मदद करने के लिये बोले ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानों में दर्ज हुये गुम नाबालिगों के प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा गुम इंसानों के वारिशानों से समक्ष में जांचकर्ता अधिकारियों से जांच की स्थिति की जानकारी लिये एवं जांचकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

बैठक बाद थाना सारंगढ़ परिसर में पुलिस चौपाल लगाई गई थी जिसमें सारंगढ़ क्षेत्र के करीब 300 लोग उपस्थित थे । चौपाल में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के समक्ष क्षेत्रवासियों द्वारा कच्ची महुआ शराब बिक्री की शिकायतें की गई ,जिस पर एसपी सर द्वारा शराब कोचियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रखने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए एवं इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कहकर सख्त हिदायत दिया गया है । कई शिकायतकर्ता अपने जमीन विवाद, पारिवारिक कलाह आदि पर पुलिस कार्यवाही पर असंतोष जाहिर किये जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा । थाना प्रभारियों को थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण ईमानदारीपूर्वक शीघ्र करने के निर्देश दिए ।

अनुविभाग के थाना प्रभारियों द्वारा उनके क्षेत्र के गुड सेमेरिटन, पुलिस मददगार एवं अच्छे कार्यों में संलग्न रहने वाले 25 व्यक्तियों को आमंत्रित किये थे, जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मेमेटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किये तत्पश्चात सारंगढ़ शहर के सम्मानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं पत्रकार बंधुओं से रूबरू हुए ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here