रायपुर 14 दिसंबर 2019। छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर के करीब गरियाबंद, बस्तर, कांकेर सहित 7 जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बादल घिरा रहेगा और बस्तर सहित 7 जिलों में मध्यम व भारी बारिश भी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में मौसम में व्यापक बदलाव दिखेगा। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित प्रदेश के कई बड़े इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राजधानी के आसपास के इलाकों में बारिश की भी संभावना जतायी जा रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बाद जब मौसम खुलेगा तो प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ तेज ठंड का असर भी दिखेगा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं गरियाबंद और राजधानी के आसपास के क्षेत्र में भी सर्द हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।