रायपुर 4 अप्रैल 2020। अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का मौसम बदल सकता है। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में 5 अप्रैल को बारिश होगी। बारिश के साथ-साथ ओले की भी चेतावनी दी गयी है। एक निजी मौसम पूर्वानुमान वेबसाइट स्काईमीटर के मुताबिक उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5 अप्रैल को दस्तक दे सकता है। गंगीय पश्चिम बंगाल से आंध्र प्रदेश तक एक ट्रफ बनी हुई हैं। वहीं दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
मौसम विभागके मुताबिक इस बदलाव की वजह से छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों का मौसम बदल सकता है। पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, और ओडिशा के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं पर तेज़ बौछारें गिरने या ओलावृष्टि होने की संभावना है।
6 अप्रैल की दोपहर को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में एक-दो जघओन पर धूल भरी आंधी आंधी की आशंका है।
तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय भागों और केरल में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ तेज़ प्री-मॉनसून बौछारें गिर सकती हैं।