यातायात पुलिसकर्मियों को प्रदाय किया गया रैनकोट व कालर फैन

रायगढ़। आज 22.08.2020 को गणेश चतुर्दशी के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह की ओर से यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को ट्रांसपरेंट रेनकोट (पारदर्शी बरसाती) का वितरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ के द्वारा किया गया जिससे बारिश के दौरान ड्यूटी करने में थोड़ी सहूलियत होगी ।

एडिशनल एसपी ट्राफिक श्री राज कुमार मिंज बताये कि पुलिस अधीक्षक श्री संतोष जी बारिश शुरू होने के पहले रेनकोट वितरण करने निर्देशित किया गया था परन्तु लॉकडाउन एवं कोविड-19 के कारण अच्छी गुणवता के ट्रांसपरेंट रेनकोट उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे जिस कारण थोड़ा समय लगा और आज गणेश चतुर्थी के  शुभ अवसर पर उपलब्ध पारदर्शी रेनकोट को वितरण डीएसपी ट्राफिक श्री पुष्पेन्द्र बघेल के साथ सभी यातायात पुलिसकर्मियों में किया गया ।

एडिशनल एसपी ट्राफिक श्री मिंज यह भी बताये कि यातायात पुलिसकर्मियों के लिये कल दिनांक 21.08.2020 को मैसर्स संजय इंजीनियरिंग कार्पोरेशन  रायगढ़ के  श्री संजय बंसल एवं श्री कमल बंसल द्वारा 70 नग कालर फैन प्रदान किया गया है । यह स्माल फैन आसानी से शर्ट के कालर में लगाया जा सकता है, जिसे यातायात कर्मी ड्यूटी करते हुये भी इसका उपयोग कर सकते है । समाजसेवी श्री संजय बंसल एवं श्री कमल बंसल द्वारा कालर फैन प्रदाय कर इसके परिचालन के संबंध में संक्षिप्त जानकारी कर्मचारियों को दी गई है । रायगढ़ पुलिस की ओर से एडिशनल एसपी ट्राफिक श्री मिंज द्वारा समाजसेवी श्री संजय बंसल और श्री कमल बंसल को सहृदय धन्यवाद दिया गया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here