रायगढ़ जिले में ‘राम वनगमन परिपथ ‘   को सांस्कृतिक श्रद्धा के धरोहर के रूप मेंं विकसित किया जाएगा-उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल

रायगढ़, 6 जुलाई 2020/ उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल रायगढ़ जिले के क्षेत्र से होकर गुजरने वाले ‘राम वनगमन परिपथ ‘ में ग्राम-चपले में वृक्षारोपण कर इस परिपथ में वृक्षा रोपड़ की शुरूआत की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य से होकर गुजरने वाला ‘राम वनगमन परिपथ ‘ राज्य के लिए ऐतिहासिक मार्ग है। यह रायगढ़ जिले के निवासियों सहित सभी के लिये सांस्कृतिक धरोहर है। रायगढ़ जिले में पडऩे वाले परिपथ में वृक्षारोपण करके इसकी शुरूआत की जा रही है। इसे श्रद्धा के प्रतीक और यादगार स्वरूप प्रदान किया जायेगा। उन्होंने वन मंडलाधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राम वनगमन परिपथ के दोनों ओर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये और उन्हें संरक्षित करने के प्रबंध भी करें।


कलेक्टर श्री भीम सिंह ने भी ‘राम वनगमन परिपथ ‘ को विकसित किये जाने वाले कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री अवधराम पटेल एवं वनमंडलाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण किया।

उल्लेखनीय है कि ‘राम वनगमन परिपथ ‘ रायगढ़ जिले में बाकारूमा (धरमजयगढ़ क्षेत्र) एडू बेरियर, चौडाहा, रामझरना से छातामुड़ा से चंद्रपुर से सारंगढ़ छिन्द होते हुये बलौदा बाजार भाटापारा जिले की सीमा तक लगभग 50 किलोमीटर तक आयेगा। वनमंडलाधिकारी श्री मनोज पाण्डेय ने बताया कि वन विभाग की ओर से प्रति किलो मीटर में 250 पौधे लगाये जायेंगे इसमें आम, इमली, जामुन, नीम, बरगद, और पीपल के पौधे सहित अन्य पौधों को लगाकर वन विभाग द्वारा तैयार किये गये ट्री गार्ड से सुरक्षित किया जायेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here