रायगढ़। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अपनी वार्षिक आमसभा आयोजित करने जा रहा है, जो 29 अक्टूबर को शाम 5 बजे रायपुर के मेग्नेटो मॉल के समीप सायाजी होटल में संपन्न होगी। इसमें जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा शामिल होंगे।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संकट के कारण सरकारी दिशा-निर्देशों की बाध्यता के चलते सितंबर माह में होने वाली वार्षिक आमसभा की बैठक टाल दी गई थी। जिसे अब 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही, जिसमें जिला क्रिकेट संघ की ओर से सचिव रामचंद्र शर्मा को वार्षिक आमसभा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिससे जिला स्तर की बात एवं विभिन्न सुझाव आदि रखा जा सके। बैठक के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु हिदायत दी गई है। बैठक में संघ का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही क्रिकेट को विस्तारित करने, सुविधाएं बेहतर करने, आगामी योजनाओं आदि के बारे में विचार किया जाएगा।