नई दिल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के साथ दिल्ली में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के आगामी पंचायती एवं नगरीय निकाय चुनाव की कार्ययोजना व नीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई.
दरअसल, तीनों नेता राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए सोमवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सांसदों की बैठक बुलाये जाने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा था कि बीजेपी के सांसदों को अभी तक जानकारी नहीं मिली है कि बैठक का स्वरूप क्या है. बैठक किस एजेंडे को लेकर बुलाई गई हैं. जब प्रदेश में इतने बड़े आयोजन होते है तो उस दौरान सांसदों की कोई पूछ परख नहीं है.जब जरूरत पड़ती तब बुलाते हैं. राज्योत्सव जैसे कार्यक्रम में कहीं भी सांसदों को सम्मान नहीं मिला है.
आम सहमति से मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति
मंडल अध्यक्षों के चुनाव में हो रहे विवादों को लेकर कहा कि 90 प्रतिशत से ऊपर स्थानों में आम सहमति से मंडल अध्यक्ष चुने हैं. यहां इलेक्शन की भी नौबत नही आई है. बहुत ही फ्रेंडली वातावरण में एक बार दो बार तीन बार बैठकर बनाया है. कहीं जरूरत पड़ रही है तो लोगों की राय भी ली जा रही है.