रायगढ़ । जिला पुलिस बल रायगढ़ के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर श्री रतनलाल डांगी द्वारा आज दिनांक 27.12.2021 के दोपहर थाना खरसिया का निरीक्षण किया गया ।
जिले के प्रवास पर श्री रतनलाल डांगी द्वारा थानों के आकस्मिक निरीक्षण के साथ, पुलिस कार्यालय, रक्षित केन्द्र का निरीक्षण किया जावेगा । इसी क्रम में आज दोपहर श्री डांगी को थाना खरसिया थाना खरसिया पहुंचे, एसपी व एएसपी द्वारा पुष्प गुच्छा देकर उनका स्वागत किया गया । थाना परिसर में थाने के सशस्त्र जवानों द्वारा उन्हें सलामी दी गई । तत्पश्चात श्री डांगी द्वारा थाना खरसिया के अपराधों, शिकायतों, मर्ग, जप्ती माल के निराकरण, सीसीटीएनएस कार्य तथा थाना अभिलेख एवं शासकीय सम्पत्ति के रख रखाव को देखा गया । श्री डांगी द्वारा निरीक्षण दौरान जवानों से उनकी समस्याएं पूछी गई, कुछ जवानों द्वारा अपने व्यक्तिगत समस्याएं श्री डांगी को बताई गई, जिनका निराकरण श्री डांगी द्वारा कराया गया है । निरीक्षण दौरान आईजी श्री डांगी द्वारा थाना में अपराध, शिकायत के निकाल के कार्य को संतोषजनक बताये । उनके द्वारा अपने स्टेनो को थाने के अधिकारी, कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिये ईनाम आदेश जारी करने कहा गया । निरीक्षण दौरान एसपी अभिषेक मीना, एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडेय, थाना प्रभारी खरसिया एस.आर. साहू, चौकी प्रभारी खरसिया नंदकिशोर गौतम, चौकी प्रभारी जोबी थानूराम नायक के साथ थाना एवं खरसिया, चौकी जोबी के स्टाफ मौजूद थे ।
थाना खरसिया का बारीकी से निरीक्षण के पश्चात आईजी श्री डांगी एसपी कार्यालय का निरीक्षण करने मुख्यालय पहुंचे । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के साथ उनके द्वारा एक-एक कर सभी शाखाओं के कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । कल सुबह पुलिस लाइन उर्दना के परेड ग्रांउड पर परेड की सलामी लेने के पश्चात आईजी श्री डांगी अधिकारी कर्मचारियों के बीच दरबार में सम्मिलित होंगे । पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा रेंज आईजीपी के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के देखते हुए पूर्व ही सभी थाना, चौकियों में साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित संधारण का निर्देश दिया गया है ।