रायगढ़ :- जिला भाजपा उपाध्यक्ष विवेक रंजन सिन्हा के बयान पर पलटवार करते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रानू यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक की जीत को भाजपाई ठीक से पचा नही पाए और ओछि राजनीति में उतर आए है l भाजपा की सत्ता के दौरान तत्कालीन विधायक के सानिंध्य का लाभ पाकर शौचालय घोटाले को अंजाम देने वालो को पूरा शहर जानता है l भाजपा सरकार के दौरान अफसरशाही से आम जनता त्रस्त थी लेकिन भूपेश सरकार अफसर शाही की स्वीकार नही करेगी l किसानों की उपज धान को पच्चीस सौ में खरीदने की बारी आई तो 56 इंच वाली मोदी सरकार भाग खड़ी हुई लेकिन भूपेश सरकार ने अपने दम पर धान की उपज ख़रीदने का साहसिक निर्णय लिया l जनपद पंचायत बरमकेला के मामले का हवाला देते हुए युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपाई इस मामले को जानबूझकर अफसरों के पाले में खड़े होकर ब्यानबाजी कर रहे है ताकि अखबारों की सुर्खियां बटोर सके l आम जनता इन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी l स्थानीय विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता से बौखलाकर भाजपा को पसीने छूट रहे है l कांग्रेस प्रसाशनिक आतंकवाद को स्वीकार नही करेगी l यह सरकार आम जनता व गरीब गुरबो की सरकार है l भृष्टाचारि मानसिकता की भाजपा सरकार को आम जनता ने स्वीकार नही किया है