रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने दिए गए निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कल दिनांक 03.06.2022 को विवेचकों की टीम बनाकर अवैध शराब की बिक्री करने वालों की सूचनाएं लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई किया गया । इस दौरान दोपहर चांदनी चौक पर एक महिला को स्कुटी से शराब परिवहन करते पकड़ा गया था । वहीं कल शाम कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा जोगीडीपा में बैजनाथ सारथी के घर पर शराब रेड कार्रवाई किया गया, टीआई मनीष नागर को सूचना मिली थी कि बैजनाथ सारथी घर पर अवैध शराब की बिक्री करता है । पुलिस की टीम जब जोगीडीपा रेड करने पहुंची, तब बैजनाथ शराब आंगन में शराब बिक्री करते मिला जिसे अवैध रूप से शराब बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर आंगन में नीम पेड के नीचे ईंट के ढेर में प्लास्टिक कैरेट में शराब छिपाकर रखा था जिसे निकाल कर पेश किया । आरोपी बैजनाथ सारथी पिता स्व0 शिवनारायण सारथी उम्र 52 वर्ष सा0 जोगीडीपा इंदिरा नगर थाना कोतवाली रायगढ के कब्जे से 05 बाटल देशी मदिरा मशाला, 60 पाव देशी मदिरा मशाला एवं 20 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल कीमत 10,100/- रूपये तथा शराब बिक्री का 450 रूपये की जप्ती किया गया है । आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को आज सुबह रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्रवाई में टीआई मनीष नागर, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, विक्रम चौरसिया, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक संतोष जायसवाल और महिला आरक्षक श्यामा सिदार की अहम भूमिका रही है ।