रायगढ़, 27 मार्च 2020/ उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से कॉफ्रेंस के माध्यम से चर्चा परिचर्चा कर कोरोना वायरस के संदर्भ में जिले की स्थिति का जायजा लिया एवं समस्त राशन कार्ड धारियों को दो माह का राशन जल्द से जल्द भेजे जाने का निर्देश दिया जिससे आम जनमानस को राशन के लिए भटकना नही पड़ेगा। जिससे आमजनता को कोरेना वायरस से बचाव के लिए किए जा लॉक डाउन के नियमों का पालन करने में सुविधा होगी इसके अलावा भी उन्होंने कुछ अन्य बिंदुओं पर आवश्यक चर्चा परिचर्चा की।
आम जनमानस घर में रहकर शासन के द्वारा दिये निर्देशों का गंभीरता पूर्ण पालन करे
समूचे विश्व कोरेना वायरस महामारी से जूझ रहा है उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने फिर से आम जनमानस को घर में रहने की सलाह देते हुए कहा हैं कि आप सब लोगों के सहयोग से ही हम कोरोना वायरस नामक महामारी से लड़कर जीत सकते है। आप लोग कुछ दिन और घर मे रहकर अपना एवं अपने परिजनों को इस महामारी से रक्षा करें एवं एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाकर शासन द्वारा जारी किए जा रहे नियमों का पालन करे।