रायगढ़। कोरोना संकट के दौरान क्रिकेट की गतिविधियां सुस्त रहने के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा छग की रणजी टीम के चयन के लिए तैयारी आरंभ करते हुए संभावित खिलाडिय़ों की घोषणा की गई है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020-21 में केवल रणजी मैचों के होने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी तैयारी सीएससीएस के द्वारा आरंभ कर दी गई है। मंगलवार को घोषित संभावित रणजी खिलाडिय़ों में जिले के रवि सिंह का भी चयन किया गया है जो चयन मैचों के लिए राजधानी रायपुर रवाना होंगे। जारी निर्देश के अनुसार कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए रणजी टीम के चयन हेतु तैयारी आंरभ कर दी गई है।
ज्ञात हो कि रवि सिंह पूर्व में भी रणजी कैम्प में टीम चयन हेतु हिस्सा ले चुके हैं और छत्तीसगढ़ की अंडर-23 की टीम में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। रवि के संभावित रणजी टीम में चयन पर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, सचिव रामचन्द्र शर्मा, आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, महेन्द्र साव, किशोर पटनायक, वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाहा सिद्धकि, अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण सराफ, सदस्य प्रभात साहु, अमित कुंवर, अभिषेक गुप्ता, संतोष गुप्ता, अजय दुबे, राजा गोरख, सानु भयानी, चन्द्रेश यादव, संतोष गुप्ता, महेश दधिची आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
चार टीमों के बीच से बनेगी रणजी टीम
सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि चार टीमें बनाई गई है जिसमें सीएससीएस रेड, सीएससीएस ब्लू, सीएससीएस ग्रीन व सीएससीएस यलो का गठन हुआ है जिसमें राज्य के सभी प्रतिभावान खिलाडिय़ों को चुना गया है इसमें रवि सिंह का चयन सीएससीएस ग्रीन के लिए किया गया है जिसके कप्तान मनोज सिंह होंंगे। यह मैच 3 नवंबर से आरंभ होकर 20 नवंबर तक चलेंगे। इन चार दिवसीय मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के लिए किया जाएगा।