रायगढ़। छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे टी-20 आधार पर महिला क्रिकेट लीग का आयोजन 5 जून से स्टेडियम में होने जा रहा है। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य रामचन्द्र शर्मा, विशाल सिंघानिया व महेश वर्मा ने बताया कि छ: टीमों को इसमें शामिल किया गया है। जिसमें संस्कार स्काई, एसएस स्पार्टन, कृष्णा ज्वाईंट्स, आर के एंजल, एआरसी एवं एपी ब्लास्टर शामिल हैं। कल पहला मैच आरके एंजल व एआरसी के बीच खेला जाएगा। तत्पश्चात उद्घाटन समारोह करीब 10:30 बजे आयोजित होगा।
जो जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं समाज सेवी संजय अग्रवाल के आतिथ्य में संपन्न होगा। समिति के सदस्य प्रशांत शर्मा, अक्षय गुप्ता एवं दीपक साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। वे सभी रायगढ़ पहुंच चुके हैं। इस प्रकार का आयोजन जिले के लिए गर्व का विषय है। आरसीटी आयोजन समिति ने जिलेवासियों को महिला खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।