रेडमी ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन नोट 10 लाइट किया लॉन्च, जाने क्या हैं किमत 

नई दिल्ली, रेडमी ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन नोट 10 लाइट लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा और 5,020mAh की बैटरी से लैस है। कंपनी ने बीते साल रेडमी नोट 9 प्रो लॉन्च किया था। इसी का अपग्रेड मॉडल नोट 10 लाइट है। फोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। ये 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।

रेडमी नोट 10 लाइट की कीमत
इस फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। फोन को ऑरोरा ब्लू, शैंपेन गोल्ड, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन की बिक्री 2 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com और अमेजन से खरीद पाएंगे। SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,250 इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

रेडमी नोट 10 लाइट के स्पेसिफिकेशंस

  • फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 618 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम मिलेगी। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB तक है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर दिया है। जिसका अपर्चर f/1.89 है। इसमें 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 5,020mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NavIC, USB Type-C port, 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। फोन का डायमेंशन 165.75×76.68×8.8m और वजन 209 ग्राम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here