लॉक डाउन में भी थानों में दर्ज होते रहे मारपीट व अन्य मामलों की रिपोर्टें, घरेलू झगड़े, मारपीट में डायल 112 की मिली मदद ..
रायगढ़। दिनांक 22.03.2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में जनता कर्फ्यू की अपील की गई थी । इस दिन जिले के किसी भी थाना में पीड़ितों द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया गया था। अगले ही दिन दिनांक 23.03.2020 को छत्तीसगढ़ प्रदेश समेत पूरे देश को लाक डाउन किया गया है । इस दौरान देश के प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री तथा जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा आम लोगों को कोविड-19 से बचने हेतु घरों में रहने की अपील की गई है । लोगों के घरों में रहने से इस दौरान सड़क दुर्घटना में पूर्णत: कमी आई है । जिले में लाक डाउन के बाद से करीब 4 एक्सीडेंट के मामले दर्ज हुए हैं । वहीं चोरी के मामले भी पूरी तरह नगण्य रहे केवल 02 ही मामले इस दौरान थानों में दर्ज कराए गए हैं। किंतु कुछ असामाजिक लोग पुलिस की सख्ती के बावजूद सामाजिक बुराइयों से जुड़े रहे । ऐसे व्यक्ति अवैध शराब बेचते एवं संग्रहण किये हुए पकड़े गए । कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों में शराब पीते पाए तथा जुआ खेलने वालों पर जुआ-शराब के मामले बनाए गए हैं। लॉक डाउन दौरान कई थानों में आपसी मारपीट की रिपोर्ट लगातार आती रही । यही नहीं इस दौरान नाबालिगों के गुम होने , छेड़खानी, प्रताड़ना आदि की रिपोर्ट भी पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई है । जिला पुलिस द्वारा लाख टाउन का पालन ना कर आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध भी विभिन्न थानों में धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है । इस लाक डाउन में सभी थानों का बल, रिजर्व बल चौक चौराहे में ड्यूटी कर रहे हैं । थानों में पेट्रोलिंग पार्टी बढ़ाई गई है । ऐसे में पूर्व की भांति थानों में रिपोर्ट आने वाले घरेलू मामलों में डायल 112 तथा पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पीड़ितों को त्वरित मदद पहुंचा रही है साथ इन मामलों की विवेचना के लिए विवेचना अधिकारी को अतिरिक्त समय निकालना पड़ रहा है ।