बिलासपुर जोन की तीनों दिशाओं में मरम्मत, 20 से अधिक ट्रेनें महीने भर प्रभावित रहेंगी

राउरकेला-झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच संरक्षा से संबंधित आवश्यक काम चलेगा

31 दिसंबर तक चलेगा काम, लेकिन कुछ ट्रेनों पर 13 जनवरी तक असर, रहेंगी कैंसिल

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगड़ा-बिलासपुर- राउरकेला सेक्शनों में 31 दिसंबर तक विभिन्न दिवसों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक काम किए जा रहे हैं। इस काम की वजह से विभिन्न दिवसों में कुछ सवारी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

प्रभावित होने वाली ट्रेनें 

  • प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 31 दिसम्बर तक रद्द रहेगी।
  • प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर झारसुगड़ा-इतवारी-झारसुगडा के मध्य 31 दिसम्बर तक रद्द रहेगी।
  • प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के मध्य 31 दिसम्बर तक रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव किया जाना है। इस वजह से 05 से 31 दिसम्बर तक आवश्यक रखरखाव का काम किया जाएगा। इसकी वजह से कुछ ट्रेनें रद्द होंगी तो कुछ विलंब से रवाना की जाएंगी।

रद्द रहने वाली ट्रेनें 

  • दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 दिसम्बर एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 दिसम्बर एवं 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 एवं 26 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
  • दुर्ग से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 06 एवं 27 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here