रायगढ़, 24 जनवरी2020/ गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य आयोजन के लिए आज मिनी स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल किया गया। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस में आयोजित कार्यक्रमों का सिलसिलेवार अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। इस मौके पर 16 प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, वनरक्षक, एनसीसी के सीनियर व जूनियर विंग के बालक और बालिकाओं के दल स्काउट व गाइड तथा कोटवार दस्ते के साथ गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम बार सम्मिलित हो रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट कदमताल की अंतिम तैयारी करते नजर आए।
समारोह का विशेष आकर्षण छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित गीतों पर स्कूली बच्चों द्वारा किया जाने वाला मनमोहक नृत्य तथा व्यायाम प्रदर्शन होगा जिसका फाइनल रिहर्सल भी किया गया। परेड में विभागीय झांकियाँ भी प्रदर्शित की जाएंगी। इस दौरान कलेक्टर श्री यशवंत कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने आयोजन स्थल में तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने सांस्कृतिक प्रभारियों को प्रस्तुतियों को नियत स्थान पर कराने के निर्देश दिए। मंच व बैठक व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरुवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री सुमित अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायगढ़ श्री आशीष देवांगन, सीएसपी श्री अविनाश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।