रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा आज प्रशासनिक आवश्यकता के दृष्टिगत जिले के चार निरीक्षक तथा दो उप निरीक्षकों के प्रभार तब्दीली करते हुए स्थानानंतरण आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार 1-थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पटेल अब थाना प्रभारी तमनार, 2- थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक किरण गुप्ता को थाना तमनार से रक्षित केंद्र, 3- थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले अब थाना प्रभारी सरिया, 4- थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक ध्रुव कुमार मारकंडे को थाना सरिया से रक्षित केंद्र, 5- उपनिरीक्षक प्रवीण मिंज थाना धर्मजयगढ़ से थाना प्रभारी छाल तथा 6- उप निरीक्षक गिरधारी साव चौकी प्रभारी कनकबीरा से चौकी प्रभारी जूटमिल के रूप में पदस्थ किया गया है ।