रायगढ़ के जिम्मेदार नागरिक,  लॉक डाउन में अपने अच्छे कार्यों की फोटो हमसे शेयर करें , अपने अच्छे कार्यो से औरों को करें प्रोत्साहित, रायगढ़ पुलिस की अपील

रायगढ़।   रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिला पुलिस रायगढ़ के फेसबुक पेज, ट्यूटर एवं व्हाट्सएप पर जिला पुलिस रायगढ़ का एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें इस लॉक डाउन दौरान जिलेवासियों को अपनी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए घरों में रहने की अपील की गई है । साथ ही ऐसे प्रेरणादायक फोटो रायगढ़ पुलिस के फेसबुक पेज, ट्यूटर या व्हाट्सएप पर शेयर करने की अपील किया गया है जिसमें इस वैश्विक महामारी (कोरोना वायरस) से स्वयं एवं अपने परिवार, समाज को बचाने के लिए लॉक डाउन में अपने घरों में रहकर अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे परिवारजन,  या फिर इन दिनों चिकित्सालय में जोखिम भरा कार्य करने वाले उन चिकित्सक/नर्स, तेज धूप में चौक चौराहा पर खड़े रहने वाले पुलिस के जवान, सफाई मित्र, तथा समाज सेवा में लगे ऐसे विभिन्न व्यक्ति जिनके कार्यों से और भी लोग प्रेरणा ले सकें और इस वैश्विक बीमारी से लड़ने वालों का हौसला बुलंद हो सके।

साथ ही इस फोटोग्राफ्स के जरिए जिलेवासियों को स्वयं एवं अपने आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने अफवाहों को दरकिनार करने तथा जरूरतमंदों का बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील किया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here