रायगढ़। माह अप्रैल 2020 में अपनी 62 वर्ष आयु पूर्ण कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक दुर्योधन बंजारे, उपनिरीक्षक रविचन्द्र साय एवं प्रधान आरक्षक लेखनचंद साहू को आज दिनांक 30.04.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ में ससम्मान विदाई दी गई । पुलिस विभाग की परम्परानुसार पुलिसकर्मी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर उनके लिये विदाई कार्यक्रम रखकर उन्हें विभाग से विदाई दी जाती है किन्तु वर्तमान समय को देखते हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में तीन सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने कक्ष में शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी गई । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (AHTU) श्री बेनेडिक्ट मिंज, आर.आई. अमरजीत खुंटे, वायरलेस इंस्पेक्टर श्री अमित जेम्स, स्टेनो एसपी श्री अशोक देवांगन तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजन उपस्थित थे ।
Home रायगढ़ जिला रायगढ़ सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों का पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने कक्ष...