रायगढ़। कुछ दिनों पूर्व थाना घरघोड़ा के प्रधान आरक्षक मनोज मरावी द्वारा एक अपरिचित गर्भवती महिला के लिये स्वेच्छा से सी.एच.सी. घरघोड़ा जाकर रक्त दान किया गया था । आज पुलिस डिपार्टमेंट के रिटार्यड एस.आई. चंदन सिंह के लिये थाना पूंजीपथरा एवं थाना बरमकेला के जवानों ने रायगढ़ संजीवनी अस्पताल आकर रक्तदान किये ।
दरअसल रिटार्यड एस.आई. चंदन सिंह जिले में काफी लंबे समय तक अपनी सेवाएं देकर रिटार्यड हुए हैं । वे काफी मिलनसार व्यक्ति हैं , वर्तमान में वे किडनी की तकलीफ से मेट्रो अस्पताल में भर्ती हैं, उनका पुत्र विरेन्द्र सिहं भी जिला पुलिस में कांस्टेबल है । उसने अपने पिताजी के मेट्रो में भर्ती रहने तथा उन्हें एक रेयर ब्लड ग्रुप से ब्लड की आवश्यकता है, अपने दोस्तों को बताया । तब थाना पूंजीपथरा के आरक्षक विनोद शर्मा एवं थाना बरमकेला के आरक्षक पुष्पेन्द्र मराठा ने वही ब्लड ग्रुप के होना बताये और दोनों स्वेच्छा से संजीवनी अस्पाताल आकर रक्तदान किये । असल में लॉक डाउन में किसी रेयर ब्लड ग्रुप का मिल पाना काफी कठिन है, ऐसे में जिला पुलिस के दो रक्तवीरों ने जरूरत के समय रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाये, जो प्रशंसनीय है ।