सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक रविशंकर पाण्डेय का शॉल, श्रीफल से पुलिस अधीक्षक किये सम्मान, एसपी आफिस में दी गई विदाई

रायगढ़ । 31 अक्टूबर को पुलिस विभाग में सेवा देते हुए 62 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय को आज दिनांक 01/11/2021 को पुलिस कार्यालय में एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें ससम्मान विभाग से विदाई दी गई ।

श्री रविशंकर पाण्डेय अगस्त 1980 में जिला बिलासपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये थे, अच्छी सेवा के कारण उन्हें समय-समय पर पदोन्नति प्राप्त हुई है । वर्ष 2016 में इन्हें उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई, वे वर्ष 2017 में बिलासपुर से स्थानांतरण पर जिला रायगढ़ आये, वे जिले के थाना पूंजीपथरा में 03 साल तक कार्यरत रहे, सामान्य स्थानांतरण पर उनका स्थानांतरण थाना सिटी कोतवाली हुआ था, जहां से वे सेवानिवृत्त हुये है । श्री रविशंकर पाण्डेय ग्राम सिलतरा तखतपुर, बिलासपुर के रहने वाले हैं, आगे वहीं परिवार के साथ रहना बताये हैं । पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उनके साथी स्टाफ द्वारा उन्हें स्वस्थ्य व दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here