3 स्कार्पियों में सवार होकर 8-10 अज्ञात आरोपियों ने लूट लिये 16 लाख के बेसकीमती सामान, न्यू मार्डन टेक्नोमेक प्रा0लि0 कंपनी के प्रोजेक्ट ऑफिस को बनाया निशाना, घरघोड़ा पुलिस ने 8-10 अज्ञात व्यक्तियों पर दर्ज किया डकैती का मामला , धरमजयगढ़ एसडीओपी के साथ घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, धरमजयगढ़ पुलिस ने की नाकेबंदी 

रायगढ़। आज दिनांक 08.05.2020 को थाना घरघोड़ा में न्यू मार्डन टेक्नोमेक प्रा0लि0 कंपनी उडिसा की कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बैजनाथ आर्य द्वारा 8-10 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तीन स्कॉर्पियो में आकर प्रोजेक्ट ऑफिस में घुसकर वहां के 03 गार्डों को बंधक बनाकर आफिस में लगे तीन कम्प्युटर सिस्टम, ए.सी., सीसीटीव्ही सिस्टम तथा स्टोर में रखे तांबे केटनरी तार को उठाकर ले गये है, जिनकी कीमती लगभग 16 लाख रूपये के हैं । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि न्यु मार्डन टेक्नोमेक प्रा0लि0 कंपनी उडिसा की कम्पनी खरसिया से धरमजयगढ तक का रेल्वे विद्युतिकरण प्रोजेक्ट का काम किया जा रहा है । कम्पनी थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम टेण्डा नवापारा में अपने प्रोजेक्ट कार्य के संबंध हेतु स्टोर, आफिस बनाया गया है । जहां पर सुरक्षा हेतु रात्रि में 3 गार्ड डियुटी पर रहते हैं । दिनांक 07.05.2020 के रात्रि 00.40 बजे 3 स्कार्पियों में 8-10 अज्ञात व्यक्ति आकर स्टोर रूम के तीनों गार्ड को धमका चमकाकर घटना कारित किया गया है । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 98/2020 धारा 323,342,395,457,506 भादंवि दर्ज किया गया है । घटना की सूचना पर धरमजयगढ़ एसडीओपी द्वारा घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, धरमजयगढ़ पुलिस के साथ थानाक्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू किया गया है । मामले की हर पहलुओं पर जांच की जा रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here