पांच लाख लेकर भागा साईड इन्चार्ज, अमानत में खयानत का अपराध दर्ज

रायगढ़। दिनांक 06.11.2020 को एस.के.ए. कम्पनी के एम.डी. सरस गोयल द्वारा थाना घरघोड़ा में कम्पनी के साईड इन्चार्ज स्वदेश चटर्जी दिनांक 24.10.2020 से 5 लाख रूपये लेकर फरार होने के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि इनकी कम्पनी वर्तमान में जामपाली एसईसीएल मांईस में ओबी का कार्य करती है । दिनांक 24.10.2020 को इनके द्वारा अपने स्टाफ स्वदेश चटर्जी को जामपाली साईड में कराने के लिये 5 लाख रूपये नगद दिया था । उसके दूसरे दिन से स्वदेश चटर्जी साईट से कहीं भाग गया है, उसका मोबाईल भी स्वीच ऑफ है । आवेदन पत्र पर आरोपी स्वदेशी चटर्जी के विरूद्ध अप.क्र. 263/2020 धारा 408 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here