रायगढ़। दिनांक 06.11.2020 को एस.के.ए. कम्पनी के एम.डी. सरस गोयल द्वारा थाना घरघोड़ा में कम्पनी के साईड इन्चार्ज स्वदेश चटर्जी दिनांक 24.10.2020 से 5 लाख रूपये लेकर फरार होने के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि इनकी कम्पनी वर्तमान में जामपाली एसईसीएल मांईस में ओबी का कार्य करती है । दिनांक 24.10.2020 को इनके द्वारा अपने स्टाफ स्वदेश चटर्जी को जामपाली साईड में कराने के लिये 5 लाख रूपये नगद दिया था । उसके दूसरे दिन से स्वदेश चटर्जी साईट से कहीं भाग गया है, उसका मोबाईल भी स्वीच ऑफ है । आवेदन पत्र पर आरोपी स्वदेशी चटर्जी के विरूद्ध अप.क्र. 263/2020 धारा 408 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।